2019 की much awaited film Uri: The Surgical Strike ने box office पे नए records बना दिए हैं और audience को ये film बहुत ही पसंद आ रही है। इस post में हम आपको film से जुडी कुछ ऐसी बातें बतायेंग जो शायद आप नहीं जानते होंगे।
Film Idea
Film के idea की बात करें तो इसके पीछे एक बहुत ironical story involved है। जहाँ 2016 में Uri के Director Aditya Dhar पाकिस्तानी actor Fawad Khan के साथ एक film बनाने वाले थे जिसका नाम Raat Baki था। इस film में Fawad और Katrina as main lead cast किये गए थे। फिर जब 18th September को Uri attack हुआ तो इसके बाद सारे पाकिस्तानी actors को Bollywood से boycott कर दिया गया और Aditya की film बन ही नहीं पायी। उसी दौरान 29th September को जब INDIA ने Surgical Strike की तो Aditya को ये idea आया की इस mission को एक film में दिखाया जा सकता है और उन्होंने 6 to 8 months film की story पे research किया जसके बाद उनकी script को Indian Army के Public Information और PR wing से approval भी मिला और उन्हें Special Forces के बारे में inputs भी दिए गए।
Piracy
Film की piracy को रोकने के लिए marketing team ने बहुत ही innovative तरीका निकला था। जहाँ torrent और 3rd party video streaming websites पे फिल्म को खुद ही upload कर दिया गया था। जिसके बाद सभी ने उसे download करना शुरू किया। उस video में भी normal video की तरह पहले titles और credits आते हैं फिर movie का scene शुरू होता है जहाँ Vicky Kaushal और Yami Gautam एक साथ नजर आते हैं। देखने से तो ये scene film का ही हिस्सा लगता है जिसमे Yami Vicky को mission के बारे में जानकारी दे रही होती है पर फिर false wall break होती है और देखा जाता है की video एक anti piracy video है जिसमे दोनों actors audience से बात करते हैं की अगर हमारी army उनकी territory में घुस कर उन्हें मार सकती है तो क्या हम आपके torrent में नहीं घुस सकते। Picture देखिये, गर्व से, theater में जाके, चोरी छुपे illegal download कर के नहीं।
Shooting
Film में main action scenes जहाँ Surgical Strike को picturize किया गया है वो सारे scenes Siberia में shoot किये गए हैं। Makers चाहते तो वो ये scenes India में भी shoot कर सकते थे पर main problem उन्हें Guns और battle equipment की आ रही थी जो India में मिलना मुश्किल हो रहा था क्योंकि वो सब gears सिर्फ India की special forces के पास हैं जिनकी information या uses protocol मुताबिक गुप्त रखी जाती है। इसलिए film की shooting Siberia में की गयी जहाँ equipment मिलना easy था और साथ ही साथ topographical similarity के चलते Siberia को film में Kashmir दिखाना भी makers के लिए बहुत आसान था।
Inspiration
Vicky से एक interview में पूछा गया की Major Vihaan का character play करने के लिए उन्हें किसी दूसरी किसी army film के character से inspiration मिली या नहीं। तो Vicky ने बताया की inspiration उन्हें सिर्फ Indian soldiers से ही मिली थी जिनके साथ उन्होंने shooting से पहले trained किया था पर consciously being an actor उनके मन में Border film के Sunny Deol, Prahaar film के Nana Patekar और Hollywood film Saving Private Ryan के Tom Hanks उन्हें acting के अनुसार बहुत inspire करते थे। Vicky का कहना था के shooting के start होने से पहले मैं अपने character को इन्हे 3 films के around develop करता था क्योंकि बड़े होते हुए यही films मेरी favorite army films रही हैं।
Controversies
Film के release होने से पहले makers को कई controversies का सामना करना पड़ा जहाँ film का एक dialogue censor board ने trailer और film से delete करवा दिया पर उसके अलावा भी film एक और controversy में पड़ गयी जहाँ author और journalist Nitin Gokhale ने film producer और director पे copyright case file किया। जहाँ उनका कहना था की film की script का कुछ portion उनकी book Securing INDIA The Modi Way से without permission लिया गया है। पर अपने defense में Uri के makers ने कहा की Surgical Strike की जो भी information news reports और public domain में available हमने उसी information से अपनी film की कहानी लिखी है और इस तरह की public information पे कोई भी copyright का claim कैसे कर सकता है। पर फिर release के 2 दिन पहले ही खबर आये की इस matter को दोनों parties ने आपस में ही settle कर लिया है जहाँ book के author को एक settlement amount भी दिया गया पर story में उन्हें कोई credit नहीं मिल पाया।
Vicky's Injury
Film की shooting के दौरान Vicky Kaushal injured भी हुए जहाँ उन्हें tennis elbow की problem होना शुरू हुई। Vicky ने एक interview में बताया की जब मुझे tennis elbow का पता चला तो मैंने इस injury को मजाक में लिया और सोचा की ये injury तो Sachin Tendulkar को भी हुई थी तो इस तरह से तो मैं तो बहुत lucky हूँ। पर Uri की shooting physically बहुत demanding थी इसलिए उनकी injury बहुत serious हो गए और Vicky 25 दिनों तक film को shoot भी नहीं कर पाए। उनकी injury की वजह से film का shooting scheduled बहुत delay हो रहा था तो properly recover होने से पहले ही Vicky shoot पर वापस आ गए और film के crew ने भी उनकी injury को ध्यान में रखते हुए अपना shooting schedule आगे plan किया।
Training
Vicky Kaushal को जब ये film offer की गयी तब Sanju और Manmarziyaan release भी नहीं हुई थी पर film director Aditya Dhar को Vicky इस role के लिए perfect actor लगे। Aditya ने कहाँ की being a first time director कोई भी experienced actor उनकी film sign नहीं करता क्योंकि shooting शुरू होने से पहले उसे 6 months की training की जरुरत पड़ती है जो ज्यादातर actors मना कर देते हैं। पर Vicky को जब film की story सुनाई गयी तो Vicky ने उसे वक्त ही film को sign कर दिया था। अपने character के लिए Vicky ने सबसे पहले weight gain करना शुरू किया पर ये उनके लिए बहुत ही challenging था क्योकि genetically वो weight gain नहीं पाते। उसके बाद Vicky को Mumbai के cantonment area Navy Nagar में trained किया जाता था जहाँ उन्हें और पूरी फिल्म की cast को सुबह के 3:30 बजे report करना होता था। इस पूरी ट्रेनिंग की process को लगभग 7 months लगे जिसके बाद Vicky एक fully trained army person बन चुके थे। Film में चाहे gun firing हो या उनके combat scenes Vicky ने सारे scenes और stunts खुद ही perform किये हैं। Vicky ने एक interview में बताया की इस role को करना मेरे career का सबसे बड़ा honour है क्योकि जो soldier real life में करते हैं वो किसी और चीज़ के equivalent नहीं है। मैं इतनी training के बाद भी उनके सामने कहीं stand नहीं करता इसलिए इस character के through मुझे एक soldier की life का वो aspect जीने को मिला जो मैं अपनी real life में कभी नहीं जी सकता।
0 Comments